¡Sorpréndeme!

Maharashtra: चोरी से पहले भयंकर ब्लास्ट..बैंक जलकर खाक! | ABP News

2025-04-20 146 Dailymotion

Hindi News: महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की वैजापुर ब्रांच धू-धू जल उठी.... हुआ यूं कि चोर बैंक में चोरी करने आए थे... बैंक की सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने के लिए अपने साथ गैस कटर भी लाए.... ताला टूटता, उससे पहले ही गैस सिलेंडर फूट गया.... और विस्फोट हो गया... आग ऐसी की उसने पूरी ब्रांच को ही कब्जे में ले लिया.... पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया... आग और ब्लास्ट की आवाज से चोर डर गए... और ऐसा डरे की अपने साथ लाई कार को भी वहीं छोड़कर जान बचाकर भाग निकले.... आग बुझाने जब आस पास के लोग आए तो उन्हें वहां एक कार खड़ी दिखाई दी.... इस आग से पूरा ब्रांच जलकर तबाह हो गई.... फिलहाल चोरों की तलाश जारी है